Tea Bag : टी-बैग को इस तरह कर सकते हैं रियूज़, चाय पीने के बाद ना करें फेंकने की गलती

poojamishra

poojamishra

मेरा नाम पूजा मिश्रा है और मैं मीडिया में कंटेंट राइटर के तौर पर 5 साल से काम कर रही हूं। मैंने इंडिया न्यूज़ चैनल से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल तक डिजिटल मीडिया में काम किया। इसके बाद टाइम्स नाउ में कॉन्ट्रैक्ट बेस कंटेंट राइटर के तौर पर काम की। मैं सभी बीट पर लिखती हूं पर बॉलीवुड और लाइफस्टाइल पर लिखना ज्यादा पसंद है।
Tea Bag

Tea Bag :  आजकल चाय के शौकीन लोग बहुत मिल जाएंगे जो पल-पल चाय पीना पसंद करते हैं अगर आप भी उनमें से एक हैं तो आपके लिए यह जरूरी खबर है। कई ऐसी चीज हैं जिसे आप दोबारा भी इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन कई बार लोग पहली बार इस्तेमाल करने के साथ ही उन चीजों को कचरे में फेंक देते हैं। आज हम टी बैग की बात कर रहे हैं जिसे आप चाय पीने के बाद दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं। पहली बार आप चाय पी सकते हैं और दूसरी बार नीचे बताए गए तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको यह ऐसे तरीके बताए गए हैं। इसके बारे में शायद ही कभी आपने सुना होगा खास बात यह है कि यह कई बार इस्तेमाल किया जा सकते हैं।

बर्तन की सफाई

अगर आप भी समय-समय पर चाय पीना पसंद करते हैं और टी बैग को चाय पीने के बाद फेक देते हैं तो यह आपके लिए काम की खबर है। अक्सर घर में रखे बर्तन कई बार गंदे हो जाते हैं जिनका दाग छुड़ाना मुश्किल होता है। ऐसे में आप टी बैग का इस्तेमाल बर्तन के दाग छुड़ाने के लिए कर सकते हैं। बर्तन का दाग छुड़ाने के लिए टी बैग के साथ आपको गंदे दाग लगे हुए बर्तन एक रात भिगोकर छोड़ देना है। गूगल सुबह जब आप इसे धोएंगे तो चमकता हुआ पाएंगे।

फ्रेशनर

अगर आप चाहे तो तिब्बत को अपने घर के रूम फ्रेशनर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। पहले इस्तेमाल किए गए टी बैग को आप अच्छी तरह से धूप में सुखा लीजिये। इसके बाद आप इसमें अपना फेवरेट तेल मिलाकर होममेड तरीके से एयर फ्रेशनर तैयार कर सकते हैं। इस तरह से बिना एक्स्ट्रा पैसे खर्च किए आपका कैमरा खुशबूदार बन जाएगा।

मुंह का छाला

आप इस्तेमाल किए गए टी बैक से अपने मुंह के छाले को भी ठीक कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले इस्तेमाल किया हुआ टी बैग लेकर फ्रिज में रख देना है और अब इसे मुंह के छाले वाली जगह पर लगाना है। टी बैग से चाय पीने के बाद आप इसका इस तरह से बेहतरीन इस्तेमाल कर सकती हैं।

फ्रिज की स्मेल

कई बार ऐसा होता है कि फ्रिज में स्मेल आने लगती है ऐसे में आप टी बैक का इस्तेमाल कर सकती हैं। फ्रिज की गंदी बदबू को हटाने के लिए आप इस्तेमाल किया हुआ टी बैग फ्रिज के अंदर रख दीजिए इसकी महक से फ्रिज की गंदी बदबू खत्म हो जाएगी। टी बैग को दोबारा इस्तेमाल करने के लिए यह बेहतरीन उपाय है। इस तरह की समस्या ज्यादातर महिलाओं के साथ होती है क्योंकि वह फ्रिज की सफाई सही तरीके से नहीं कर पाती है और बदबू आ जाती है ऐसे में आप टी बैक का इस्तेमाल करके आसान तरीका अपना सकते हैं।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

Winter Immunity Magnesium Foods: सर्दियों में इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए खाएं ये Magnesium-Rich Foods, डाइट में जरूर करे शामिल

Winter Immunity Magnesium Foods: सर्दियों के मौसम में इम्यूनिटी को मजबूत बनाए रखना बेहद जरूरी है, ताकि आप बीमारियों और संक्रमण से बच सकें. हमारे शरीर को हेल्दी रहने के लिए कई पोषक तत्वों की जरूरत होती...
error: Content is protected !!
Scroll to Top