Winter Tips for Skin: अगर ठंड के मौसम में आप भी है ड्राई स्किन से परेशान तो हम यहां बताएंगे आपको इसके कुछ जबरदस्त टिप्स जिनको फॉलो करके आप इस परेशानी से निजात पा सकते है। वैसे तो ठंड सारे बॉडी के त्वचा पर असर डालती है मगर सबसे ज्यादा हमारे पैरों को सहना होता है। ऐसी स्थिति में जरूरी है कि हम अपने पैरों का सही तरह ध्यान रखें जिसे उनके ड्राइनेस बढ़ने से दरारें न पड़े वहीं अगर दरारों में संक्रमण हो गया तो ये एक गंभीर समस्या को जन्म दे सकती हैं
क्यों सर्दी में ही हो जाते है रूखे पैर?
Feet care: शुष्क मौसम आपकी त्वचा को ड्राई कर देता है जिससे वो अपनी नमी खो देती है। ऐसे में ज्यादातर हम अपने चेहरे और हाथों की देखभाल तो कर लेते है मगर अपने पैरों को नजरअंदाज कर देते है जिससे फटे हुए पैर की समस्या उत्पन्न होती है। हम यहां आपको कुछ ऐसे चमत्कारी टिप्स देंगे जिससे आपके पैरों की देखभाल भूत ही आसान हो जाएगी।
पैरों को रखे गरम पानी में
Tips for dead skin: पैरों को स्वस्थ रखने के लिए सबसे जरूरी है डेड स्किन (dead skin) को हटाना जिसके लिए उसे एक्सफोलिएट (exfoliate) करना सबसे अच्छा उपाय है। अपने पैरों को 20 मिनट तक गर्म पानी में डूबा कर रखे फिर फुट स्क्रबर या वॉशक्लॉथ की मदद से उन्हें साफ करें और उन्हें दिखाएं
हर दिन करे मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल
सर्दी के दिनों में अक्सर हम चेहरे व हाथों में तो मॉइश्चराइजर लगा लेते है मगर पैर रह जाते है लेकिन आपको पैरों को स्वस्थ रखने के लिए रोज उनपर क्रीम लगानी चाहिए जिससे ड्राई स्किन का खतरा कम रहेगा।और पैरों की देखभाल सही तरीके से हो पाएगी ।
रात में करें मोजों का इस्तेमाल
रात में मोजे पहन कर सोने की आदत आपको पैर संबंधी समस्याओं से बचा सकती है रात के वक्त अगर आप मॉइश्चराइजर या पेट्रोलियम जेली पैरों पर लगा कर मोजे पहन कर सोएंगे और सुबह सामान्य पानी से साफ करेंगे तो इससे आपके पैर कम फटेंगे।
आरामदायक हो जूते
सर्दियों में आपके पैरों को होने वाले नुकसान से बचाने के लिए आपको सही जूतों का चुनाव करना चाहिए जिससे आपके पैर आरामदायक महसूस करे