Weight Loss Vegetables: सर्दियों के मौसम में गरम-गरम तालाब बना हुआ खाना खाने से वजन और भी ज्यादा बढ़ जाता है. वहीं, अगर आप सर्दियों के मौसम में वजन कम करने वाली सब्जियों(Weight Loss Vegetables) को खाती हैं, तो लटकती हुई तोंद भी झट से अंदर हो जाती है. सीजनल सब्जियां हमारे वजन को भी काम करने के लिए फायदेमंद होती है.
सर्दियों के मौसम में गाजर मूली से लेकर चुकंदर तक सलाद की तरह काटकर खाया जाता है. गर्मियां ही नहीं बल्कि सर्दियों में कई फल भी मिलते हैं जो वेट लॉस की जर्नी के लिए फायदेमंद है. अगर आप भी वजन घटाने का मन बना चुके हैं तो इन सब्जियों के बारे में जान लीजिए जिन्हें खाने के बाद मोटापा कम होगा.
हरी और पत्तेदार सब्जियां
सर्दियों के मौसम में जितना हो सके हरी पत्तेदार सब्जियों को अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए. जब आप इन सब्जियों को पेट भर के खाते हैं तो वजन कम होने लग जाता है. इन सब्जियों से आपको विटामिन और मिनरल मिलते हैं. सर्दियों में पालक बथुआ मेथी सरसों जैसी पत्तेदार सब्जियां डाइट में ऐड कर लीजिए.
ब्रोकली
सर्दियों के मौसम में ब्रोकली मार्केट में मिलने लग जाती है यह वजन को कम करने में मददगार है. अगर आप हर उपाय करके थक गए हैं तो ब्रोकली को खा सकते हैं यह स्टीम करके या फिर सलाद सूप के रूप में भी खाया जा सकता है. ब्रोकली में न्यूट्रिशन पाए जाते हैं जो वजन को कम करने में फायदेमंद है.
शलगम
सर्दियों के मौसम में शलगम भी मार्केट में खूब बिकता है लोगों को यह पसंद भी होता है. वेट लॉस करने के लिए आप इसे भी खा सकते हैं भरपूर मात्रा में फाइबर होता है. खाने से लंबे समय तक पेट भरा भरा सा रहता है.
शकरकंद
शकरकंद खाना वजन को कम करता है. शकरकंद में फाइबर होता है जो पेट को फूल रखता है. शकरकंद खाने से आपका वजन जल्द से जल्द काम हो जाता है फूड क्रेविंग भी नहीं होती जिसकी वजह से वेट लॉस आसानी से हो जाता है.
चुकंदर
चुकंदर को सर्दियों के मौसम में सलाद के रूप में खाया जाता है यह बॉडी में आयरन की कमी को पूरा करता है. अगर आपको भी अपना हीमोग्लोबिन बढ़ाना है तो चुकंदर खा सकते हैं. यह मोटापे को कम करता है. चुकंदर में हाई फाइबर होता है जो फूड क्रेविंग को काम करता है और वेट लॉस में फायदेमंद होता है.