Jeera Saunf Ajwain Powder benefits: भारतीय रसोई में सभी प्रकार के मसाले आमतौर पर उपलब्ध रहते हैं और जहां तक बात जीरा, सौंफ, अजवाइन की हो तो ये तो हर रसोई की शान होते हैं रोज सुबह खाली पेट जीरा, सौंफ और अजवाइन का पानी पीने से आपको कई गंभीर समस्याओं से राहत मिलती है.आज की इस पोस्ट में हम आपको खाली पेट जीरा, सौंफ और अजवाइन का पानी पीने से आपके स्वास्थ्य को होने वाले 5 फायदे बताएँगे, आइये जानते हैं विस्तार से –
जीरा सौंफ और अजवाइन के फायदे (Jeera Saunf Ajwain Powder benefits)
1. पाचनतंत्र को मजबूत बनाना – (Improve the digestive system)
जीरा ,अजवाइन और सौंफ में औषधीय गुण पाए जाते हैं.इनका सेवन सभी घरों में आमतौर पर किया जाता है.यह न केवन खाने का स्वाद बढ़ाते हैं, बल्कि हमारे शरीर के पाचनतंत्र को भी दुरुस्त करते है.जीरा एक ख़ास तरीके के डाइजेस्टिव एंजाइम को एक्टिवेट करता है और आमतौर पर होने वाली गैस, अपच, एसिडिटी की समस्या को दूर करता है.वहीँ सौंफ एंटी -इंफ्लेमेटरी गुण पेट में होने वाली सूजन को कम करता है.
2. वजन घटाने में सहायक (Jeera Saunf Ajwain For Weight Loss)
अगर आप अपना वजन कम करना चाहते हैं तो जीरा, सौंफ और अजवाइन का पानी आपके लिए काफी फायदेमंद हर्बल ड्रिंग होग. Jeera, Saunf, Ajwain का पानी पीने से आपका मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है, जिससे आपके शरीर का फैट बर्न आसानी से होता है. यदि आप इसका नियमित तौर पर सेवन करते हैं तो यह आपके शरीर से का अतिरिक्त फैट को कम करने में मदद करता है.
3. बॉडी डेटॉक्स –
रोजाना खाली पेट जीरा, सौंफ और अजवाइन का पानी पीने से आपके शरीर की गन्दगी भी बहार निकलती है. जीरा में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं इसमें विटामिन A ,C ,E और B12 पाए जाते हैं इसके अतिरिक्त आयरन, कॉपर ,मेंगनीज जिंक ,कैल्सियम जैसे अनेक पोषक तत्व मौजूद होते हैं.रात के समय अजवाइन, सौंफ खाने से बॉडी डेटॉक्स हॉट है.Jeera Saunf Ajwain Water किडनी और लिवर की सफाई में भी मददगार होता है.
अगर आप जीरा ,सौंफ ,अजवाइन का पानी नियमित रूप से पीते हैं तो आपको कोलेस्ट्रॉल ,ब्लड शुगर ,बीपी जैसी अन्य गंभीर समस्याओं से भी निजात मिलता है.
यह भी जानें – Arjuna Bark Cinnamon Benefits: इन बीमारियों से राहत दिलाती है अर्जुन की छाल और दालचीनी, जानिए कैसे करें सेवन