Mooli Paratha and Tea Combination: मूली के पराठे के साथ ले रहे हैं चाय की चुस्की, तो हो जाएंगे इन बीमारियों का शिकार

admin

admin

Mooli Paratha and Tea Combination

Mooli Paratha and Tea Combination: सर्दियों के मौसम में कुछ चटपटा खाने का मन करता है ऐसे में पराठे लोगों को पराठे खाना बहुत पसंद होता है. पराठे कई तरह के होते हैं आलू, मूली, पनीर, पालक आदि. वहीं, अगर आप भी मूली के पराठे चाय की चुस्की के साथ ले रहे हैं तो यह बीमारी का शिकार बन सकता है. हालांकि, यह स्वाद में काफी अच्छा लगता है लेकिन मूली (Mooli Paratha and Tea Combination) की तासीर ठंडी होती है और चाय की तासीर गर्म होती है दोनों साथ मिलने के बाद नुकसान पहुंचाते हैं. मूली का पराठा और चाय पीने से बॉडी में बैलेंस नही होती जिसकी वजह से बीमारियां लग जाती है.

मूली की तासीर

मूली की तासीर ठंडी होने की वजह से इसके पराठे को चाय के साथ खाना हानिकारक हो जाता है. मूली खाने से पाचन तंत्र बेहतर रहता है इसमें पानी की मात्रा काफी ज्यादा होती है यह शरीर को हाइड्रेट रखता है. मूली खाने से शरीर के विषैले चीज निकल जाते हैं.

चाय की तासीर

चाय की तासीर गर्म होती है इसमें कैफीन और टैनिन पाया जाता है जो शरीर को गर्म करता है। चाय की तासीर गर्म होती है इसकी वजह से पाचन शक्ति भी तेज हो जाती है. अगर आपको भी चाय पीने का बहुत शौक है तो इससे एसिडिटी और पेट में जलन की प्रॉब्लम होने लग जाती है.

मूली के पराठे और चाय का असर

1. मूली के पराठे के साथ अगर आप चाय पीते हैं तो इस तरह से पेट में गैस बन जाती है और पेट फूलने लगता है.
2. मूली के पराठे की ठंडी तासीर चाय के गर्म तासीर से मिलकर डाइजेशन सिस्टम को प्रभावित करती है। गैस की वजह से एसिडिटी की प्रॉब्लम होती है.
3. मूली के पराठे को चाय के साथ खाने से आंत में सूजन हो सकती है और जलन की समस्या भी हो सकती है.
4. मूली का पराठा और चाय एक साथ खाने से शरीर में कई तरह की समस्याएं बढ़ सकती है जिसमें सर्दी जुकाम और ऐंठन होती है.

यह बातें जरूरी है

1. अगर आपको मूली के पराठे के साथ चाय पीना पसंद है तो आपको 1 घंटे का गैप रखना चाहिए.
2. मूली का पराठा खाने के बाद चाय को गुनगुने पानी की तरह पीना चाहिए.
3. मूली के पराठे के साथ दूध की चाय की बजाय सोफिया पुदीने से बनी हर्बल टी पी सकते हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

Winter Immunity Magnesium Foods: सर्दियों में इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए खाएं ये Magnesium-Rich Foods, डाइट में जरूर करे शामिल

Winter Immunity Magnesium Foods: सर्दियों के मौसम में इम्यूनिटी को मजबूत बनाए रखना बेहद जरूरी है, ताकि आप बीमारियों और संक्रमण से बच सकें. हमारे शरीर को हेल्दी रहने के लिए कई पोषक तत्वों की जरूरत होती...
error: Content is protected !!
Scroll to Top