High Protein Vegetable: प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए लोग अंडे खाना पसंद करते हैं. जो लोग शाकाहारी होते हैं वह एंड नहीं खाते ऐसे में शरीर में प्रोटीन की कमी पूरी नहीं हो पाती है. अगर आप भी शाकाहारी (High Protein Vegetable) हैं और अंडा नहीं खाते हैं तो इसकी कमी को हरी सब्जी से पूरा कर सकते हैं. प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए गोभी एक अच्छा स्रोत है जो आपको हेल्दी बनाए रखना है.
दो गोभी में से कौन सा फायदेमंद
सेहत के लिए गोभी एक ऐसी सब्जी है जो आपको हमेशा बीमारियों से दूर रखती है और हेल्दी रखती है. गोभी एक ऐसी सब्जी है जो शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करता है. अभी दो तरह की होती है एक ब्रोकली और दूसरी सफेद गोभी इन्हें खाने से शरीर को जरूरी प्रोटीन मिल जाता है.
ब्रोकली पूरी करेगी प्रोटीन की कमी
जब आप एक अंडा खाते हैं तो आपके शरीर में 6 ग्राम प्रोटीन की कमी पूरी होती है। वहीं, अगर आप 100 ग्राम ब्रोकली कहते हैं तो आपके शरीर में 3 ग्राम प्रोटीन की पूर्ति हो जाती है. इस तरह से देखा जाए तो अंडे की जगह पर ब्रोकली प्रोटीन का एक अच्छा स्रोत माना जा रहा है. अगर आप शाकाहारी है अंडा नहीं खा रहे हैं तो प्रोटीन की कमी को इस तरह से पूरा कर सकते हैं.
ब्रोकली खाने से कैंसर का खतरा कम
अंडे में ज्यादा कैलोरी होती है वही ब्रोकली में कम होती है इसमें फाइबर भी होता है जो वजन कम करता है. ब्रोकली को खाने से दो तरह के फायदे मिलते हैं प्रोटीन की कमी का पूरा होना और मोटापा बिल्कुल ना बढ़ना। यह एक ऐसी हरी सब्जी है जो आपको एनर्जी देती है और हेल्दी रखती है. ब्रोकली खाने से कैंसर का खतरा भी नहीं रहता है.
हड्डियां भी रहेगी मजबूत
ब्रोकली में कैल्शियम और कॉलेजों होता है जो हड्डियों को मजबूत करने का काम करता है. ब्रोकली में विटामिन के पाया जाता है जो शरीर को फिट रखता है. इसके अलावा ब्रोकली में विटामिन सी भी होता है जो हमारे इम्यून सिस्टम को मजबूत रखना है और बीमारियां जल्दी नहीं लगती है.12