Kadai paneer Recipe : कड़ाही पनीर बनाने का आसान तरीका, नीचे है आसान रेसिपी

poojamishra

poojamishra

मेरा नाम पूजा मिश्रा है और मैं मीडिया में कंटेंट राइटर के तौर पर 5 साल से काम कर रही हूं। मैंने इंडिया न्यूज़ चैनल से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल तक डिजिटल मीडिया में काम किया। इसके बाद टाइम्स नाउ में कॉन्ट्रैक्ट बेस कंटेंट राइटर के तौर पर काम की। मैं सभी बीट पर लिखती हूं पर बॉलीवुड और लाइफस्टाइल पर लिखना ज्यादा पसंद है।
Kadai paneer Recipe

Kadai paneer Recipe : खाने-पीने का शौक हर किसी को होता है अगर आप भी कुछ चटपटा मसालेदार खाना चाहते हैं तो कड़ाही पनीर ट्राई कर सकते हैं। आप घर पर ही आसान तरीके से परिवार वालों को रेस्टोरेंट जैसा कड़ाही पनीर बनाकर खिला सकती हैं। घर पर बना हुआ यह लजीज रेसिपी पूरे परिवार वालों को खूब पसंद आएगा। कढ़ाई पनीर को आप पूरी, पराठा या फिर रोटी के साथ भी खा सकते हैं। इस आसान रेसिपी को बनाना बहुत आसान है इसकी सामग्री और विधि के बारे में नीचे बताया गया है। आप चाहे तो घर आए मेहमानों को भी यह डिलीशियस रेसिपी बनाकर खिला सकती हैं।

सामग्री

नामक
पनीर
मसाले
हल्दी पाउडर
जीरा
मिर्च
तेल
काजू
बादाम
हींग
दूध
प्याज
शिमला मिर्च
टमाटर
लहसुन

विधि

  • कड़ाही पनीर बनाने के लिए सबसे पहले आपको दो-तीन बड़े प्याज और एक शिमला मिर्च अच्छी तरह से धो लेना है इसके बाद प्याज को अच्छी तरह से लेयर में काट लीजिए।
  • इतना करने के बाद आपको सब्जी वाला मसाला तैयार करना है। इसके लिए दो बड़े साइज के टमाटर एक प्याज और 10 लहसुन ले लीजिए। आपको अदरक और 10 काजू मिक्स कर लेना है और इसका पेस्ट तैयार करना है।
  • कड़ाही में दो चम्मच तेल डालने के बाद कटे हुए प्याज और शिमला मिर्च को डालकर सुनहरा होने तक फ्राई कर लीजिए। इसके बाद आपको इन सभी मिश्रण को ठंडा कर लेना है।
  • पनीर को मोटे और चौकोर पीस में काट लीजिये अब इसे कड़ाई में मसाला डालकर अच्छी तरह से फ्राई कर लीजिए। अब आपको खड़ा मसाला कुंटकर डाल देना है।
  • अब आपको इसमें टमाटर की प्यूरी डाल देनी है जब तक यह तेल ना छोड़ दे इसमें मक्खन ऐड कर दीजिए। इसके बाद आपको लाल मिर्च, धनिया पाउडर, हल्दी नमक मिलाना है।
  • इन सभी चीजों को अच्छी तरह से भुनने के बाद एक कप दूध डाल दीजिए। इन सभी चीजों को 5 मिनट तक को फ्लेम पर पका लीजिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

Winter Immunity Magnesium Foods: सर्दियों में इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए खाएं ये Magnesium-Rich Foods, डाइट में जरूर करे शामिल

Winter Immunity Magnesium Foods: सर्दियों के मौसम में इम्यूनिटी को मजबूत बनाए रखना बेहद जरूरी है, ताकि आप बीमारियों और संक्रमण से बच सकें. हमारे शरीर को हेल्दी रहने के लिए कई पोषक तत्वों की जरूरत होती...
error: Content is protected !!
Scroll to Top