Organic

Winter Cracked Heels Remedy
Organic

Winter Cracked Heels Remedy: सर्दियों में फटी एड़ियों का आसान इलाज, महंगी क्रीम छोड़ें और घर पर बनाएं ये नेचुरल रेमेडी

Winter Cracked Heels Remedy: सर्दियों के मौसम में फटी एड़ियां (cracked heels) एक आम समस्या बन जाती है. ठंड के कारण त्वचा रूखी और कठोर हो जाती है, जिससे एड़ियों में दरारें पड़ने लगती हैं. यह समस्या ज्यादा चलने, खड़े रहने, सूखी हवा और गर्म पानी से नहाने के कारण और भी बढ़ सकती है. अगर इन दरारों की सही देखभाल न की जाए, तो यह संक्रमण का कारण बन सकती हैं. महंगी क्रीम खरीदने के बजाय, आप घर पर ही प्राकृतिक सामग्री से बनी क्रीम का उपयोग करके इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. आइए जानते हैं कुछ असरदार घरेलू नुस्खे. शहद और जैतून के तेल की क्रीम (Honey and Olive Oil Cream)   शहद और जैतून का तेल त्वचा के लिए अद्भुत गुणों से भरपूर हैं. शहद में एंटी-बैक्टीरियल और हाइड्रेटिंग गुण होते हैं, जबकि जैतून का तेल त्वचा को गहराई से नमी प्रदान करता है. इसे बनाने के लिए, 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच जैतून का तेल मिलाएं और इस मिश्रण को हल्के गर्म पानी में डालकर अच्छी तरह घोल लें फिर इसे फटी हुई एड़ियों पर लगाकर मालिश करें और रातभर के लिए छोड़ दें. सुबह इसे धो लें. यह नुस्खा आपकी त्वचा को गहराई से मॉइस्चराइज करता है और एड़ियों की दरारों को भरने में मदद करता है. दही और नींबू का पैक (Yogurt and Lemon Pack)   दही में लैक्टिक एसिड होता है, जो मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाने में मदद करता है. नींबू, विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है, जो त्वचा को चमक और कोमलता प्रदान करता है. इसे बनाने के लिए 2 चम्मच दही में 1 चम्मच नींबू का रस मिलाएं. इस मिश्रण को फटी एड़ियों पर लगाकर हल्के हाथों से मालिश करें. 15-20 मिनट बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें. यह मिश्रण त्वचा की मृत कोशिकाओं को हटाकर एड़ियों को कोमल और मुलायम बनाता है. एलोवेरा और नारियल तेल का मिश्रण (Aloe Vera and Coconut Oil Blend)   एलोवेरा जेल त्वचा को ठंडक और गहराई से नमी प्रदान करता है, जबकि नारियल तेल में मौजूद एंटीफंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण एड़ियों को संक्रमण से बचाते हैं. इसे बनाने के लिए 2 चम्मच एलोवेरा जेल में 1 चम्मच नारियल तेल मिलाएं. इस मिश्रण को फटी हुई एड़ियों पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें. इसे रातभर के लिए छोड़ दें और सुबह गुनगुने पानी से धो लें. यह नुस्खा त्वचा की दरारों को भरने और कोमलता लौटाने में बेहद कारगर है. इन घरेलू नुस्खों (natural remedies for cracked heels) को नियमित रूप से अपनाकर आप सर्दियों में अपनी फटी हुई एड़ियों को ठीक कर सकते हैं. इसके साथ ही, अपने पैरों को हमेशा साफ और मॉइस्चराइज्ड रखें. थोड़ी सी देखभाल और सही उपायों से सर्दियों में एड़ियों को स्वस्थ और सुंदर बनाए रखना आसान है.

Winter Hair And Skin Care
Organic

Winter Hair And Skin Care: सर्दियों में इस तरह करें बाल और त्वचा की खास देखभाल, आजमाएं ये आसान आयुर्वेदिक नुस्खे

Winter Hair And Skin Care: दिल्ली-एनसीआर(Delhi-NCR) समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप बढ़ रहा है, जिससे त्वचा और बालों से जुड़ी समस्याएं आम हो गई हैं. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट(Yellow Alert) जारी किया है, जिससे सर्द हवाओं और शीतलहर का खतरा बढ़ गया है. ठंड के कारण त्वचा पर चकत्ते, होठों का फटना, खुजली और एड़ियों का रूखापन जैसी समस्याएं बढ़ जाती हैं. लंबे समय तक ये समस्याएं एक्जिमा में बदल सकती हैं. ठंड में चिल ब्लास्ट से हाथ-पैरों में सूजन और जलन होने का खतरा रहता है. साथ ही, कम धूप के कारण विटामिन डी की कमी से मेलेनोमा जैसे खतरनाक स्किन कैंसर का खतरा भी हो सकता है. सर्दियों में ठंडी और शुष्क हवा सिर की नमी सोख लेती है, जिससे बाल रूखे, बेजान और दोमुंहे हो जाते हैं. इससे रूसी और बाल झड़ने की समस्या भी बढ़ जाती है. इन समस्याओं से बचने के लिए योग और आयुर्वेदिक उपायों को अपनाना फायदेमंद होता है. सुबह उठकर योग करने से शरीर और त्वचा में प्राकृतिक निखार आता है, जो किसी मेकअप प्रोडक्ट से संभव नहीं है. सर्दियों में त्वचा और बालों को स्वस्थ रखने के लिए नियमित तेल मालिश, गुनगुने पानी का उपयोग और पोषणयुक्त आहार भी जरूरी है सर्दियों में इस तरह करे त्वचा की देखभाल (Winter Hair And Skin Care)   सर्दियों में त्वचा की देखभाल के लिए आयुर्वेदिक उपाय बेहद कारगर हो सकते हैं। त्वचा रोगों से बचने के लिए रोजाना गोधन अर्क या नीम के पत्तों का सेवन करें और गेहूं के ज्वारे या गिलोय का रस पिएं। मुहांसों से राहत पाने के लिए आंवला खाएं, शीशम के पत्ते चबाएं और 30 मिनट प्राणायाम करें. त्वचा की शुष्कता दूर करने के लिए गुनगुने पानी से चेहरा धोएं, साबुन का इस्तेमाल कम करें और नारियल-बादाम का तेल लगाएं. अपनी दिनचर्या में सादा भोजन, खूब पानी और एलोवेरा जूस शामिल करें। योग, ध्यान और खुश रहना त्वचा की प्राकृतिक चमक बनाए रखने में सहायक है. बालों की देखभाल के लिए आयुर्वेदिक समाधान   सर्दियों में बालों को झड़ने और रूखेपन से बचाने के लिए आयुर्वेदिक उपाय बेहद प्रभावी हैं. बाल झड़ने की समस्या को रोकने के लिए रोजाना आंवला, एलोवेरा और गेहूं के घास का जूस पिएं. बालों पर एलोवेरा जेल लगाना और नारियल तेल में पके हुए करी पत्ते मिलाकर मालिश करना भी फायदेमंद होता है. बालों की जड़ों में प्याज का रस लगाने से बाल मजबूत होते हैं. रूसी की समस्या से निपटने के लिए खट्टी छाछ या मुल्तानी मिट्टी से बाल धोएं और नारियल तेल में बोरेक्स, नीम का रस और नींबू मिलाकर लगाएं। बालों को पोषण देने के लिए त्रिफला चूर्ण, मुल्तानी मिट्टी और एलोवेरा का हेयर पैक लगाएं. मेथी और नारियल तेल का मिश्रण बनाकर बालों में लगाएं, यह बालों की जड़ों को मजबूत करता है और चमक बढ़ाता है. नियमित देखभाल से बाल स्वस्थ, घने और मजबूत बनते हैं.

Diabetes Control Tips
Organic

Diabetes Control Tips: डायबिटीज मरीज ऐसे कंट्रोल करें ब्लड शुगर, इस मसाले का पानी है बेहद फायदेमंद

Diabetes Control Tips: डायबिटीज(Diabetes) के मरीज अपनी बीमारी को तो ठीक नहीं कर सकते लेकिन इसे कंट्रोल जरूर कर सकते हैं. आजकल डायबिटीज की समस्या ऐसी हो गई है जो हर दूसरे व्यक्ति को होती है. ज्यादातर लोग इस बीमारी में दवाइयां पर निर्भर हो गए हैं लेकिन आप इन्हें घरेलू तरीके से भी (Diabetes Control Tips) कम कर सकते हैं. ब्लड शुगर अचानक बढ़ने की वजह से पेशाब आना प्यास लगा जैसे लक्षण महसूस होने लग जाते हैं. लाइफस्टाइल में बदलाव करके डायबिटीज को रोका जा सकता है. Diabetes Control Tips – दाल चीनी है फायदेमंद डायबिटीज के मरीजों के लिए दालचीनी का पानी बहुत फायदेमंद है. दालचीनी में एंटीऑक्सीडेंट एंटी इन्फ्लेमेटरी ऐसे कई गुण पाए जाते हैं जो डायबिटीज को कंट्रोल करने का काम करते हैं. आपको डायबिटीज कंट्रोल करने के लिए दवाइयां की जगह पर दालचीनी का इस्तेमाल करना चाहिए. कैसे करें सेवन अगर आपको डायबिटीज कंट्रोल करना है तो आपको दालचीनी का पानी पीना चाहिए. दालचीनी का पानी बनाने के लिए आपको इस रात भर भिगोकर छोड़ देना है और सुबह खाली पेट इस पानी को पी लेना है. इस तरह से आप काफी हद तक डायबिटीज को कंट्रोल कर सकते हैं.   कब पिएं दालचीनी का पानी दालचीनी का पानी आपको नुकसान नहीं देता है आप किसी भी वक्त इसका सेवन कर सकते हैं. बेहतर होगा कि आप सुबह खाली पेट या फिर रात को सोने से पहले इसका सेवन करें. इस तरह से आपका मेटाबॉलिज्म अच्छी तरह से बूस्ट हो जाता है और गैलरी बर्न होती है. आप अपनी डायबिटीज को कंट्रोल कर सकते हैं. दालचीनी के फायदे 1. दालचीनी का पानी आपके पाचन के लिए बहुत फायदेमंद होता है.2. दालचीनी का पानी आपका वजन को कंट्रोल करता है.3. दालचीनी का पानी ब्लॉकेज की समस्या को भी दूर करता है.

Effective Herbal Drinks to Boost Immunity
Organic

Effective Herbal Drinks to Boost Immunity: इम्यूनिटी को मजबूत रखने के लिए पिएं ये हर्बल ड्रिंक, कभी नहीं होगी आपकी इम्यूनिटी वीक

Effective Herbal Drinks to Boost Immunity: फेस्टिव सीजन परिवार के साथ आनंद लेने का समय होता है, लेकिन इस दौरान तैयारियों के कारण भागदौड़ भी बढ़ जाती है, जिससे इम्यूनिटी कमजोर हो सकती है. मौसमी बदलाव, नींद की कमी और ज्यादा शुगर और ऑयली खाना इस कमजोरी को और बढ़ा सकता है. टीफिट की फाउंडर ज्योती भारद्वाज का कहना है कि एक मजबूत इम्यून सिस्टम बीमारियों से बचाव करता है.  हेल्दी ड्रिंक्स जैसे अदरक, हल्दी, नींबू और शहद इम्यूनिटी को प्राकृतिक रूप से बूस्ट करते हैं. हल्दी में करक्यूमिन, अदरक में सूजन को कम करने वाले गुण होते हैं, और नींबू में विटामिन C शरीर की रक्षा क्षमता को बढ़ाता है. प्रोबायोटिक ड्रिंक्स (Probiotic Drinks) प्रोबायोटिक ड्रिंक्स जैसे कोम्बूचा और केफिर पाचन तंत्र को स्वस्थ रखते हैं, क्योंकि इनमें लाभकारी बैक्टीरिया होते हैं. इसके अलावा, पानी शरीर में पोषक तत्वों को पहुंचाने और टॉक्सिंस को बाहर निकालने में मदद करता है, हर्बल टी और नारियल पानी भी इम्यूनिटी और शरीर की सेहत के लिए फायदेमंद हैं. ग्रीन टी और Herbal Drinks ग्रीन टी और हर्बल इंफ्यूजन, जैसे कि कैमोमाइल, अपने उच्च एंटीऑक्सीडेंट गुणों के लिए प्रसिद्ध हैं. एंटीऑक्सीडेंट्स शरीर में फ्री रेडिकल्स से लड़ते हैं, जो सेल डैमेज और ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस का कारण बन सकते हैं. ग्रीन टी का नियमित सेवन शरीर को टॉक्सिन्स से मुक्त करता है और इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है. इसके अलावा, कैमोमाइल जैसी हर्बल चाय गले की खराश को ठीक करने और तनाव कम करने में मदद करती है. इन पेय पदार्थों का सेवन करने से आपकी बीमारियों से लड़ने की क्षमता बढ़ सकती है. शुगर को कम करें (Effective Herbal Drinks to Boost Immunity) फेस्टिव सीजन में स्वीट ड्रिंक्स का सेवन बढ़ जाता है, लेकिन ज्यादा चीनी इम्यून सिस्टम को कमजोर कर सकती है और ब्लड शुगर लेवल बिगाड़ सकती है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि दिन की शुरुआत एक गिलास गर्म नींबू पानी से करें और दोपहर में ग्रीन टी पिएं, जिससे इम्यूनिटी बनी रहे.

Kitchen Herbs For Stomach Relief
Organic

Kitchen Herbs For Stomach Relief: आज ही डाइट में शामिल करें किचन में रखे ये हर्ब्स, पेट की सभी समस्याएं होंगी दूर

Kitchen Herbs For Stomach Relief: आजकल पाचन संबंधी समस्याएं बहुत आम हो गई हैं, जिसका मुख्य कारण गलत खानपान, अनियमित जीवनशैली और तनाव है. इन समस्याओं से बचने के लिए पाचन तंत्र को स्वस्थ रखना बेहद जरूरी है, क्योंकि आंतों की कमजोरी से खाना पचाने में परेशानी और मल त्यागने में कठिनाई हो सकती है. न्यूट्रिशनिस्ट लवनीत बत्रा के अनुसार, अगर पाचन तंत्र ठीक से काम नहीं करता, तो शरीर पोषक तत्वों का सही तरीके से अवशोषण नहीं कर पाता. ऐसे में, रसोई में मौजूद कुछ हर्ब्स का सेवन गट हेल्थ को बेहतर बना सकता है. अदरक, इलायची, मेथी, जीरा, और दारचीनी जैसी हर्ब्स पाचन को दुरुस्त रखने में मददगार साबित होती हैं. इन हर्ब्स को अपनी डाइट में शामिल करके आप आसानी से पेट की समस्याओं से निजात पा सकते हैं और आंतों को स्वस्थ रख सकते हैं पाचन के लिए फायदेमंद हर्ब्स (Kitchen Herbs For Stomach Relief) त्रिफला त्रिफला, आंवला, बिभीतकी और हरीतकी का मिश्रण है, जो पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने में मदद करता है। इसका नियमित सेवन कब्ज, अपच, एसिडिटी और पेट की अन्य समस्याओं को दूर करता है। यह एक नेचुरल लैक्सेटिव है, जो मल त्याग को आसान बनाता है और आंतों को स्वस्थ रखता है. अदरक अदरक पाचन तंत्र के लिए बहुत फायदेमंद है. इसमें मौजूद जिंजरोल और शोगोल नामक तत्व पाचन को सही करते हैं. अदरक गैस, मतली, ऐंठन, सूजन और अपच जैसी समस्याओं से राहत दिलाता है. यह इम्युनिटी को भी मजबूत करता है और सर्दी-खांसी में भी राहत प्रदान करता है. मुलेठी मुलेठी पाचन तंत्र को सही रखने में मदद करती है और पेट के पीएच स्तर को संतुलित करती है. इसमें मौजूद ग्लाइसीर्रिजिन नामक तत्व सूजन को कम करने में मदद करता है, जिससे पाचन प्रक्रिया बेहतर होती है. इसके अलावा, मुलेठी गले की समस्याओं को भी ठीक करने में सहायक होती है और शरीर में होने वाली कई तरह की सूजन को कम करने में मदद करती है, जिससे स्वास्थ्य में सुधार होता है. एलोवेरा एलोवेरा के पत्तों में पाचन तंत्र को ठीक रखने वाले तत्व होते हैं. इसमें म्यूसिलेज नामक कंपाउंड पाया जाता है, जो पेट की समस्याओं को ठीक करने में मदद करता है और पाचन को बेहतर बनाता है. पुदीना पुदीना पाचन के लिए बेहद फायदेमंद है. इसमें मेन्थॉल नामक कंपाउंड होता है, जो पाचन तंत्र की मांसपेशियों को आराम देता है. यह अपच, गैस, और पेट दर्द में राहत प्रदान करता है और पेट को ठंडक महसूस कराता है, जिससे पाचन प्रक्रिया बेहतर होती है.

Curd Toast Recipe
Recipes, Organic

Curd Toast Recipe : बच्चों के लंच में झटपट बनाकर पैक करें दही टोस्ट, जानिए क्या है आसान रेसिपी

Curd Toast Recipe : ज्यादातर मां की शिकायत रहे यह रहती है कि उनका बच्चा लंच में दिया हुआ टिफिन बचाकर घर वापस ले आता है। यह इसलिए होता है क्योंकि बच्चे खाना खाने में आनाकानी करते हैं। अगर आप बच्चों के लंच में उनका मनपसंद चीज पैक करें तो वह टिफिन को पूरा फिनिश कर देते हैं। अगर आपका बच्चा भी हेल्दी खाना खाने में आना-कानी करता है तो आपको पौष्टिक तरीके से फास्ट फूड बना कर देना चाहिए। घर पर बना हुआ फास्ट फूड बहुत हेल्दी होता है। आज इस रेसिपी में हम आपको बताने वाले हैं कि आप किस तरह से आसानी से दही टोस्ट घर पर रेडी कर सकती हैं। लंच बॉक्स में जब बच्चे इस तरह का टिफिन लेकर जाते हैं तो पूरे मन से कहते हैं और यह उनके लिए फायदेमंद भी होता है। सामग्री एक कप दही चार स्लाइस ब्रेड आधा चम्मच काली मिर्च पाउडर आधा चम्मच लाल मिर्च चुटकी भर हल्दी नमक राई कड़ी पत्ता घी विधि बच्चों की फेवरेट और टेस्टी दही टोस्ट बनाने के लिए सबसे पहले आपको बड़ा सा एक बाउल लेना है और इसमें दही डालकर अच्छी तरह से इसे फेंट लेना है। दही में कई सारे पोषक तत्व होते हैं जो बच्चों को देना जरूरी है यह खाने में बहुत हेल्दी होता है प्रोटीन की मात्रा अधिक होती है। आपको दही वाला टोस्ट बनाने के लिए ब्रेड से ज्यादा दही का इस्तेमाल करना है। अब आपको इस दही में काली मिर्च पाउडर लाल मिर्च पाउडर थोड़ी सी हल्दी और नमक डाल देना है। इन सभी चीजों से दही टोस्ट का स्वाद काफी बढ़ जाता है और बच्चे इसे चाव से खाते हैं। बच्चों के लिए यह सभी चीज काफी हेल्दी होती है। अगर वह घर का बना हुआ फास्ट फूड खाएं तो इससे उनको किसी तरह का नुकसान नहीं होता है। अब आपको गैस ऑन करके एक पेन में घी डालना है और कड़ी पत्ता डाल देना है। यह तड़का लगाने के लिए तरीका बहुत आसान है इससे दही टोस्ट का स्वाद बहुत बढ़ जाता है। अब आपको ब्रेड को दही के अंदर अच्छी तरह से डीप कर लेना है। अब इस ब्रेड को पैन पर डाल दीजिए हल्का सा सुनहरा होने तक पकाना है। इस तरह से आपकी दही टोस्ट रेसिपी बनाकर तैयार हो जाती है आप अपने बच्चों को इस लंच में हरी चटनी या लाल चटनी के साथ दे सकती हैं।

Upma Recipe
Recipes, Organic

Upma Recipe : घरवालों को बनाकर खिलाएं सूजी का उपमा, चाटते रह जाएंगे उंगलियां

Upma Recipe : अगर आपको कुछ चटपटा खाने का मन कर रहा हो तो आपके घर पर ही आसान तरीके से सूजी का उपमा तैयार कर लेना चाहिए। अक्सर घर वाले रोज-रोज का खाना खाकर बोर हो जाते हैं अगर आप भी उन्हें कुछ चटपटा खिलाना चाहती हैं तो सूजी का उपमा एक बेस्ट ऑप्शन है। यह डिश खाने के बाद पूरा परिवार स्वाद की तारीफ करेगा और उंगलियां चाटेगा। भारतीय परिधान में आजकल साउथ इंडियन खाना लोगों को बहुत पसंद आता है खासकर उपमा लोगों की पहली पसंद बन चुका है। अच्छा है तो अपने परिवार वालों को भी इसका स्वाद खास तरीके से चखा सकते हैं। एक बार इस डिश को खाने के बाद हर कोई बार-बार खाने की डिमांड करेगा। सामग्री सूजी तेल प्याज टमाटर गाजर शिमला मिर्च बींस नमक हरा धनिया विधि घर पर आसान तरीके से उपमा बनाने के लिए आपको सबसे पहले गैस ऑन करके एक पैन रख देना है। जब तक यह गरम ना हो जाए इंतजार करना है जब पेन गर्म हो जाए तब इसमें एक चम्मच तेल डालना है और एक कप सूजी मिला दीजिए। अब सूजी को ब्राउन होने तक अच्छी तरह से फ्राई कर लीजिए। जब सूजी ब्राउन हो जाएगी तो इसे एक प्लेट में निकाल कर रख लीजिए। जब आप सूजी को अच्छी तरह से ब्राउन होने तक पेन में फ्राई करते हैं तो इसका टेस्ट भी उपमा में बहुत अच्छा आता है। अब आपको दोबारा एक पान गर्म करना है इसमें टमाटर और मटर एक साथ डाल दीजिए। इसके बाद एक छोटा चम्मच चना दाल एक छोटा चम्मच राय और करी पत्ते का तड़का लगा दीजिए। तड़का लगाने से उपमा का स्वाद बहुत अच्छा आता है और खाने में यह बहुत ही टेस्टी लगता है। अब आपको इसमें बारीक कटा हुआ प्याज डालना है और ब्राउन होने तक भुनना है। अब आपको इस मिश्रण में गाजर, बींस, शिमला मिर्च, टमाटर सबको एक साथ मिलाकर अच्छी तरह से चलाना है। अपने स्वाद के अनुसार आपको नमक डाल ना है और कुछ मिनट तक पकाना है। जब यह अच्छी तरह से पक जाएगा तो इसकी खुशबू भी अच्छी आएगी। अब आपको सब्जियों को अच्छी तरह से पकाने के बाद इसमें भुना हुआ सूजी मिक्स कर देना है। अब इसमें गर्म पानी डाल दीजिए ऊपर से आपको हर कटा हुआ धनिया डालना है इससे स्वाद अच्छा आता है। अगर आप इसमें पूरा साउथ इंडियन स्वाद चाहते हैं तो आपके ऊपर से भी कटा हुआ धनिया डालना चाहिए। इस तरह से आपका उपमा तैयार हो जाएगा और आपका पूरा परिवार इस उंगलियां चटकर खाएगा। आजकल मार्केट में तरह-तरह के साउथ इंडियन फूड मिलते हैं लेकिन उपमा के आगे कोई भी स्वाद फीका लगता है। खासकर जब आप इसे अपने स्टाइल में घर पर बनती है तो इसे खाने का मजा और भी ज्यादा दुगना हो जाता है।    

Ghiya Salad
Recipes, Organic

Discover the Benefits of Ghiya Salad for Effective Weight Loss

Salads are a popular choice for those aiming to lose weight due to their ability to keep you full with fewer calories. The combination of fresh vegetables, herbs, and a variety of dressings makes salads both satisfying and nutritious, helping you track your calorie intake more easily. Ghiya (Bottle Gourd) Salad: A Unique and Nutritious Recipe Ghiya, or bottle gourd, is a standout ingredient for a weight-loss-friendly salad. With over 90 percent water content, it’s both hydrating and low in calories. This salad is not only easy to prepare in under 15 minutes but also incorporates other delicious ingredients to enhance flavor and make ghiya more enjoyable. How to Prepare Ghiya Salad in Under 15 Minutes Making ghiya salad is quick and simple. Combine fresh bottle gourd with your favorite vegetables and herbs, add a zesty dressing, and you have a nutritious meal that’s both satisfying and low in calories. This recipe is perfect for those who want a healthy, weight-loss-friendly option without compromising on taste.  

Tea Bag
Organic, Conditions

Tea Bag : टी-बैग को इस तरह कर सकते हैं रियूज़, चाय पीने के बाद ना करें फेंकने की गलती

Tea Bag :  आजकल चाय के शौकीन लोग बहुत मिल जाएंगे जो पल-पल चाय पीना पसंद करते हैं अगर आप भी उनमें से एक हैं तो आपके लिए यह जरूरी खबर है। कई ऐसी चीज हैं जिसे आप दोबारा भी इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन कई बार लोग पहली बार इस्तेमाल करने के साथ ही उन चीजों को कचरे में फेंक देते हैं। आज हम टी बैग की बात कर रहे हैं जिसे आप चाय पीने के बाद दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं। पहली बार आप चाय पी सकते हैं और दूसरी बार नीचे बताए गए तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको यह ऐसे तरीके बताए गए हैं। इसके बारे में शायद ही कभी आपने सुना होगा खास बात यह है कि यह कई बार इस्तेमाल किया जा सकते हैं। बर्तन की सफाई अगर आप भी समय-समय पर चाय पीना पसंद करते हैं और टी बैग को चाय पीने के बाद फेक देते हैं तो यह आपके लिए काम की खबर है। अक्सर घर में रखे बर्तन कई बार गंदे हो जाते हैं जिनका दाग छुड़ाना मुश्किल होता है। ऐसे में आप टी बैग का इस्तेमाल बर्तन के दाग छुड़ाने के लिए कर सकते हैं। बर्तन का दाग छुड़ाने के लिए टी बैग के साथ आपको गंदे दाग लगे हुए बर्तन एक रात भिगोकर छोड़ देना है। गूगल सुबह जब आप इसे धोएंगे तो चमकता हुआ पाएंगे। फ्रेशनर अगर आप चाहे तो तिब्बत को अपने घर के रूम फ्रेशनर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। पहले इस्तेमाल किए गए टी बैग को आप अच्छी तरह से धूप में सुखा लीजिये। इसके बाद आप इसमें अपना फेवरेट तेल मिलाकर होममेड तरीके से एयर फ्रेशनर तैयार कर सकते हैं। इस तरह से बिना एक्स्ट्रा पैसे खर्च किए आपका कैमरा खुशबूदार बन जाएगा। मुंह का छाला आप इस्तेमाल किए गए टी बैक से अपने मुंह के छाले को भी ठीक कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले इस्तेमाल किया हुआ टी बैग लेकर फ्रिज में रख देना है और अब इसे मुंह के छाले वाली जगह पर लगाना है। टी बैग से चाय पीने के बाद आप इसका इस तरह से बेहतरीन इस्तेमाल कर सकती हैं। फ्रिज की स्मेल कई बार ऐसा होता है कि फ्रिज में स्मेल आने लगती है ऐसे में आप टी बैक का इस्तेमाल कर सकती हैं। फ्रिज की गंदी बदबू को हटाने के लिए आप इस्तेमाल किया हुआ टी बैग फ्रिज के अंदर रख दीजिए इसकी महक से फ्रिज की गंदी बदबू खत्म हो जाएगी। टी बैग को दोबारा इस्तेमाल करने के लिए यह बेहतरीन उपाय है। इस तरह की समस्या ज्यादातर महिलाओं के साथ होती है क्योंकि वह फ्रिज की सफाई सही तरीके से नहीं कर पाती है और बदबू आ जाती है ऐसे में आप टी बैक का इस्तेमाल करके आसान तरीका अपना सकते हैं।  

Kadai paneer Recipe
Recipes, Organic

Kadai paneer Recipe : कड़ाही पनीर बनाने का आसान तरीका, नीचे है आसान रेसिपी

Kadai paneer Recipe : खाने-पीने का शौक हर किसी को होता है अगर आप भी कुछ चटपटा मसालेदार खाना चाहते हैं तो कड़ाही पनीर ट्राई कर सकते हैं। आप घर पर ही आसान तरीके से परिवार वालों को रेस्टोरेंट जैसा कड़ाही पनीर बनाकर खिला सकती हैं। घर पर बना हुआ यह लजीज रेसिपी पूरे परिवार वालों को खूब पसंद आएगा। कढ़ाई पनीर को आप पूरी, पराठा या फिर रोटी के साथ भी खा सकते हैं। इस आसान रेसिपी को बनाना बहुत आसान है इसकी सामग्री और विधि के बारे में नीचे बताया गया है। आप चाहे तो घर आए मेहमानों को भी यह डिलीशियस रेसिपी बनाकर खिला सकती हैं। सामग्री नामक पनीर मसाले हल्दी पाउडर जीरा मिर्च तेल काजू बादाम हींग दूध प्याज शिमला मिर्च टमाटर लहसुन विधि कड़ाही पनीर बनाने के लिए सबसे पहले आपको दो-तीन बड़े प्याज और एक शिमला मिर्च अच्छी तरह से धो लेना है इसके बाद प्याज को अच्छी तरह से लेयर में काट लीजिए। इतना करने के बाद आपको सब्जी वाला मसाला तैयार करना है। इसके लिए दो बड़े साइज के टमाटर एक प्याज और 10 लहसुन ले लीजिए। आपको अदरक और 10 काजू मिक्स कर लेना है और इसका पेस्ट तैयार करना है। कड़ाही में दो चम्मच तेल डालने के बाद कटे हुए प्याज और शिमला मिर्च को डालकर सुनहरा होने तक फ्राई कर लीजिए। इसके बाद आपको इन सभी मिश्रण को ठंडा कर लेना है। पनीर को मोटे और चौकोर पीस में काट लीजिये अब इसे कड़ाई में मसाला डालकर अच्छी तरह से फ्राई कर लीजिए। अब आपको खड़ा मसाला कुंटकर डाल देना है। अब आपको इसमें टमाटर की प्यूरी डाल देनी है जब तक यह तेल ना छोड़ दे इसमें मक्खन ऐड कर दीजिए। इसके बाद आपको लाल मिर्च, धनिया पाउडर, हल्दी नमक मिलाना है। इन सभी चीजों को अच्छी तरह से भुनने के बाद एक कप दूध डाल दीजिए। इन सभी चीजों को 5 मिनट तक को फ्लेम पर पका लीजिए।

error: Content is protected !!
Scroll to Top