Culinary

monsoon
Recipes, Culinary

Monsoon Delights : इस मॉनसून बनाएं सबसे यूनिक और टेस्टी पूरियां, सबको आएंगी बेहद पसंद

Monsoon Delights : मानसून चल रहा है तो जरूर आपको रोज कुछ न कुछ fried खाने की क्रेविंग तो जरुर हो रही होगी । वैसे तो मॉनसून में तला भुना खाने का काफी मन करता है। बारिश का मौसम और मस्त तला हुआ पकवान खाने का आनंद ही अलग है। इसलिए हम लाए है आपके लिए ऐसी ही स्वादिष्ट और मजेदार पूरियां जो स्वाद में बहुत ही लाजवाब होती हैं और इन्हें बनाना काफी आसान होता है। May–June की भीषण गर्मी से परेशान हर कोई बरसात में ठंडक भरे मौसम का इंतजार करता है। ऐसे में बारिश में कुछ टेस्टी खाने का मन भी बहुत करता है जैसे में कचौरीयां, गर्मागर्म पूरियां मौसम के मज़े को दोगुना कर देती है। खासकर बारिश के मौसम में अन्य अलग अलग तरह की ट्रेडिशनल पूरियां बनाई जाती हैं जिनका मजा इसी मौसम में आता है। आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ पूरियों के बारे में: मीठी पूरी इस पूरी को बनाने के लिए गेहूं के आटे में चीनी की चासनी, बारीक कटी dry fruits, इलाइची पाउडर डालकर अच्छे से आटा लगाते हैं फिर गूथे हुए आटे की पूरियां बनाते हैं। ये खाने में बहुत स्वादिष्ट होती हैं। मालपुआ इसे बनाने के लिए आप मैदा या आटे में चीनी की चासनी, इलायची पाउडर, milk powder, dry fruits, मैश किया हुआ केला, दुध डालकर अच्छी तरह फेंट लें फिर इसे 5 घंटे ऐसे ही rest करने दें , deep fry कर इसे बाहर निकाल लें। अब आप गर्मागर्म मालपुआ का मजा रबड़ी के साथ ले सकते हैं। पालक पूरी इसे बनाने के लिए आपको उबला हुआ पालक मिक्सी में बारीक पीस लेना है। अब पिसे हुए पालक में हल्का नमक, घी, जीरा, डालकर आटा लगा लें फिर पूरियां तैयार कर लें। इसे आप आलू की सब्जी या छोले की साथ सर्व कर सकते हैं। चना दाल पूरी रातभर भिगोई हुई चने की दाल को बारीक पीस लें फिर कढ़ाई में जीरा, तेल डालकर हरी मिर्च का तड़का लगाते हुए हल्का सा भून लें फिर उसमें नमक, हल्दी पाउडर डालकर कुछ देर भूनने के बाद इसे बाहर निकाल लें फिर आटे की लोई बनाके इस स्टफिंग को लोई में भरके तेल में deep fry कर लें । मेथी की पूरी इसे बनाने के लिए आटे में कद्दूकस किया हुआ आलू, अजवाइन,नमक, और कसूरी मेथी डालकर आटा लगा लें फिर इसकी गर्मागर्म पूरियां निकाल लें।

Punjabi Sweets
Recipes, Culinary

Punjabi Sweets : सावन में बनाएं ट्रेडिशनल पंजाबी मिठाइयां, मेहमान भी करेंगे तारीफ

Punjabi Sweets : बरसात के मौसम का मजा सिर्फ चाय या फिर पकौड़ों से ही नहीं आता है बल्कि मीठी-मीठी स्वादिष्ट मिठाइयों से भी आता है मानसून का समय चल रहा है। ऐसे में आपको कुछ पंजाबी मिठाइयां घर पर ही आसान तरीके से बना लेना चाहिए इन मिठाइयों का स्वाद काफी लाजवाब होता है। सावन के महीने में आप भगवान को भोग लगाने के लिए इन मिठाइयों को तैयार कर सकती हैं। यह मिठाइयां स्वास्थ्य के लिए भी बढ़िया होती है। सावन में पारंपरिक मिठाई हर घर में बनाई जाती है इसलिए आप पंजाबी ट्रेडिशनल मिठाइयों का स्वाद मेहमानों को चखा दीजिए वह भी आपकी तारीफ करेंगे। मटका कुल्फी मटका कुल्फी तो आपने जरूर खाई होगी लेकिन बाजार के मटका कुल्फी में वह मजा नहीं मिलेगा जो आप घर पर बना सकती हैं। घर पर मटका कुल्फी बनाने के लिए सबसे पहले दूध को अच्छी तरह से गर्म कर लीजिए जब यह गाढ़ा होने लगे तो गैस को बंद कर दीजिए। अब दूध को ठंडा होने के लिए रख दीजिए जब यह ठंडा हो जाए तो इसमें आपको मिल्क पाउडर मिलना है और अच्छी तरह से मिक्स करना है। इसके बाद आपको इसमें चीनी और कटे हुए ड्राई फ्रूट्स को मिलना है। जब यह दूध अच्छी तरह से ठंडा हो जाए तो इसे मटकी में भरकर पैक कर दीजिए। अब इसे जमने के लिए फ्रीजर में रख दीजिए। 6 घंटे बाद आपकी मटका कुल्फी जमकर तैयार हो जाएगी। डोडा बर्फी अगर आपको डोडा बर्फी बनाना है तो यह आसानी से घर पर बनाई जा सकती है। आपको एक कढ़ाई में घी गर्म करना है इसके बाद दलिया को ब्राउन होने तक फ्री करना है। अब आपको एक बर्तन में दूध डालकर गर्म कर लेना है जब इसमें उबाल आने लगे तब आपको क्रीम मिक्स कर देना है। अब इस दूध को अच्छी तरह से गाढ़ा होने तक पका लीजिए। जब आपका दूध तैयार हो जाए तो इसमें चीनी डालकर 10 मिनट तक पका लीजिए। अब दलिया और दूध को मिक्स करके इसमें काजू बादाम और कोको पाउडर मिला दीजिए इस तरह से डोडा बर्फी बनकर तैयार हो जाएगी। रबड़ी रबड़ी एक ऐसी पंजाबी ट्रेडिशनल मिठाई है जो हर इंसान को पसंद होती है। रबड़ी की मिठाई बनाने के लिए सबसे पहले आपको दूध को तेज आंच पर उबाल लेना है इसके बाद आपको दूध को गाढ़ा होने तक पकाना है धीरे-धीरे इसमें मलाई आने लगती है। इसके बाद आपको इसमें इलायची पाउडर और कटे हुए पिस्ता बादाम मिला देना है। अब आपको इसे फ्रीजर में ठंडा होने के लिए रखना है। इस तरह से आपकी रबड़ी झट से तैयार हो जाएगी।  

Kurkure Momos
Recipes, Culinary

Kurkure Momos : Tired of the struggle to get crispy Kurkure momos at home?

Kurkure Momos : Want Your Kurkure Momos to Be Crispier? Here Are 5 Tips for the Same Effect There are primarily two types of momo lovers  those who enjoy steamed ones and then those who go for the indulgent fried variant. If you fall into the latter category, this article shall be most engaging for you. Speaking of fried momos, the very first thing that instantly strikes one’s mind is kurkure momos. This street snack indeed is a gastronomic marvel—a shell of crispiness on the outside and freshness inside. But most of the time, when you get down to making them at home, you just can’t seem to replicate those street-style flavors. Do you often find yourself in a similar situation? Well, here are some really simple tips that will help you ace this recipe in no time. Kurkure Momos Recipe: Here Are 5 Easy Tips to Make Street-Style Kurkure Momos Add cornstarch to the slurry These momos have to be dipped in a slurry before deep-frying. Usual slurry contains maida, red chili powder, garam masala, water, and salt. Add one teaspoon cornstarch the next time you make them. Cornstarch has a higher content of amylose that will ensure a crispier coating than dipping them in a maida slurry alone. Coat the Momos Well After dipping the momos in the maida slurry, you have to coat it in a dry mix of maida, cornflakes or poha flakes, and spices. The mix should coat from all sides of the momos. You will end up with soft and definitely not that crispy momos if you are not careful while doing so. Let Them Rest You know how momos should be allowed to rest for some time after coating? Most of us avoid or simply are not aware of this, which makes all the difference in your momos. On the off chance that you deep-fry the momos right after coating, there is a high chance that they will scatter because the coating didn’t get enough time to set. Always remember to wait before frying. Double Fry the Momos Kurkure momos have a crunchy feel to them due to being deep-fried. But if you want extra crispiness, then double fry them. This magic trick always works and you shall be pleased with the result. Don’t forget to preheat the oil before you start frying in it. Drain Excess Oil We know that you simply can’t wait to dig into those scrumptious-looking momos you have just prepared. But wait; it’s imperative to drain excess oil from them before you give in to the heavenly delights. If excess oil sits on your momos, then they will turn soggy within a very short period of time. Be sure to serve them after putting them first on a plate lined with thick tissue paper. Here are some tips that will help in making crispy Kurkure momos, which taste equally good as that street vendor. Enjoy your delicious creation!

Toothpaste For Cleaning
Conditions, Culinary

Toothpaste For Cleaning : चांदी के गने हो या कपड़ों पर लगे दाग, टूथपेस्ट का ऐसे करें इस्तेमाल

Toothpaste For Cleaning : टूथपेस्ट हर घर में मौजूद होता है आपकी बड़ी से बड़ी परेशानी और छोटा सा सॉल्यूशन के रूप में टूथपेस्ट को देखा जाता है। बहुत कम लोग इसके सही इस्तेमाल के बारे में जानते हैं। हालांकि, यह ब्रश करने के काम आता है इसके अलावा भी यह आपकी बहुत सारे काम आसान कर सकता है। अगर आपके पास भी टूथपेस्ट है तो आप इससे नीचे बताए गए तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं। अक्सर महिलाओं की सबसे बड़ी परेशानी होती है कि वह कपड़ों पर लगा जिद्दी दाग नहीं छुड़ा पाती। आप इसकी मदद से अपना यह काम भी आसान कर सकते हैं। खास बात तो यह है कि अगर आपके गहने काले हो गए हैं, तो इसे चमकता हुआ बनाने के लिए टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकती है। तो चलिए जानते हैं कि आप टूथपेस्ट का इस्तेमाल किन-किन कामों को आसान करने में कर सकते हैं। अगर घर में पड़ी हुई चांदी की ज्वेलरी काली हो गई है तो आप आसानी से टूथपेस्ट की मदद से इसे चमका सकती हैं। ज्यादातर महिलाएं पायल काले होने की शिकायत करती है। आप इसे टूथपेस्ट की मदद से आसानी से साफ कर सकते हैं कुछ ही समय में आपकी पायल आसानी से चमक जाएगी। घर में छोटे बच्चे होते हैं तो वह दीवार पर तरह-तरह के डिजाइन बना देते हैं जो देखने में बुरे लगते हैं। इन निशान को छुड़ाने के लिए आप टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन जगहों पर टूथपेस्ट का इस्तेमाल कैसे करना है इसके बारे में जान लीजिए। आपको दीवार की निशान वाली जगह पर टूथपेस्ट लगा देना है और गीले कपड़े की मदद से इसे रगड़ दीजिए। महिलाएं कपड़ों पर लगे हुए जिद्दी दाग को छुड़ाने के लिए कड़ी मेहनत करती हैं। अगर आप भी अपनी इस मेहनत से बचना चाहते हैं तो आप टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं। टूथपेस्ट का इस्तेमाल करने से कपड़े पूरी तरह से साफ हो जाते हैं यह एक ऐसा तरीका है जिसके बारे में बहुत कम महिलाओं को पता है। कई बार ऐसा भी होता है कि बालों को कलर करते समय यह हमारे हाथों पर भी लग जाता है तो ऐसे में आप इन निशानों को गायब करने के लिए टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकती है। आजकल अपने फैशन को बरकरार रखने के लिए लड़कियां हेयर स्ट्रेटनर का खून इस्तेमाल करती है। स्ट्रेटनर का इस्तेमाल करने से समय गंदगी की एक परत जम जाती है जिसकी सफाई आसान तरीके से नहीं हो पाती। अगर आपको भी स्ट्रेटनर की सफाई करनी है तो आप टूथपेस्ट लगाकर ब्रश की मदद से आसानी से इसे साफ कर सकती हैं।

Okra
Culinary, Recipes

How to Cut Okra Without the Slime : 6 Tips You Need to Know

Crispy and spicy bhindi is a treat to the taste buds. Being one of the most favored vegetables, bhindi is a quick dish, and every Indian household has its unique recipe for it. Be it the Kurkuri Bhindi, Andhra Style Bhindi, Achari Bhindi, or Masala Bhindi, all of these serve as good accompaniments with roti and paratha. But how to deal with that slimy texture which comes out during the prep and cutting of bhindi is always a question. Not only the texture but also the taste gets affected by it. Therefore, here are the tips which will give you that perfect bhindi sans slime. 6 Easy Ways to Cut Okra Without the Slime   How to Wash the Okra or Bhindi Do not wash okra just before you start cooking. Rinse it thoroughly under running water a few hours in advance. Let it sit in a sieve to drain all the water completely. Pat Dry After washing, pat the okra dry with the help of a kitchen towel. Excess moisture can cause the okra to stick while cooking. Make sure it is completely dried. Cut in Equal Sizes Cut the okra uniformly. This is for uniformity in texture. In case you are cutting them lengthwise, split each one into four. This is important in ensuring that the okra cooks well and does not have any hard bits left behind. Cut the Edges Remember to cut off both edges of the okra. The tips are hard and won’t help with the texture. Lemon on the Knife You will often find slime coming out while chopping. Rub some lemon into your knife to cut. Add Curd or Lemon Juice If the okra still feels sticky while cooking, mix a little lemon juice or curd into it. This shall not only help in avoiding the stickiness but also in enhancing flavor. Next time you’re making bhindi, try these tips and say goodbye to the slime. Enjoy your perfectly cooked bhindi!

Aloo Bukhara Chutney
Recipes, Culinary

Aloo Bukhara Chutney : This Tasty Plum-Based Side Dish Will Perk Up Your Day-to-Day Meals

Aloo Bukhara Chutney : Now, if you are a fruit lover like me, most probably you are always ready to enjoy them in whichever way. One thing for sure is that fruits are among the finest gifts from Mother Nature, full of important vitamins and minerals that do good to our bodies. Be it juiced, cooked, or taken as a whole, fruits never miss their benefits; hence, they fit well into any meal at any time. Personally, I try to include as many fruits as possible in my diet in various forms. Chutney is a special weakness. One spoonful of chutney makes all the difference in everyday meals. I have been making fruit chutneys for quite a while now, and just recently, I came across this fantastic recipe of Aloo Bukhara chutney! Yes, it’s tried and tested. Aloo Bukhara, which literally translates to a plum, tastes sour, but when it will be mixed with our favorite spices, then the result is an amazing condiment. If you are an Aloo Bukhara fan, then you are at the right place! Is Aloo Bukhara Chutney Healthy? Yes! Absolutely healthy and extremely easy to prepare, the star ingredient of this recipe, Aloo Bukhara, is rich in dietary fiber and thus supports a healthy digestive system. This tart fruit is rich in antioxidant and detoxifying properties that will help raise your metabolism. Aloo Bukhara, or dried plums, are also a good source of several other useful constituents like vitamin A, vitamin C, folate, vitamin K, magnesium, and zinc—altogether health-enhancing ingredients. What’s more, the sweetness in this chutney has been provided by jaggery instead of refined sugar. This chutney, with its sweet and savory tones, extracted from a blend of spices, will infuse flavor into your homemade food! How Long Can You Store Aloo Bukhara Chutney? Aloo Bukhara chutney tastes best when fresh. However, if you have prepared a big amount, then it should be kept in an airtight container and refrigerated. If it is not refrigerated, then keep it at any cool and dry place. For best flavor and taste, consume it within 3-4 days. How To Make Aloo Bukhara Chutney At Home Aloo Bukhara Chutney Recipe Making Aloo Bukhara chutney at home is pretty easy. The recipe has been shared by digital content creator Aashti Sindhu (@aashtis) on her Instagram page. Here’s how you can make it: Warm some oil in a pan until it starts to shimmer. Add mustard seeds and let them splutter Then add cumin seeds, nigella seeds, fennel seeds, fenugreek seeds, dry red chilies, and curry leaves. Let it cook for almost two minutes till the spices release their flavor. Chop 7-8 Aloo Bukharas plums and add it to the pan. Cover and let it cook until the plums get a bit softened. Now, add salt, pepper, and ginger paste in the mixture along with ¼ cup of water. Cook over medium heat until plums get soft, stir once in a while and break them, mash them well. Once the mixture is reduced to half, add jaggery and mix well. Let it cook for another 1-2 minutes and voila! Enjoy your delicious and Healthy Aloo Bukhara chutney with your favorite meals!

Tasty Recipe
Recipes, Culinary

Tasty Recipe : घर पर इस तरह बनाए प्याज टमाटर की चटाकेदार सब्जी, उंगलियां चाटते रह जाएंगे बच्चे

Tasty Recipe : लजीज और स्वादिष्ट खाना खाना हर किसी को पसंद होता है, लेकिन एक ही तरह की सब्जी खाने से बोरियत आ जाती है। सीजनल सब्जियों को खाना कोई पसंद नहीं करता है बच्चे भी आना पानी करते हैं। आप घर पर आसान तरीके से केवल 5 मिनट में टमाटर और प्याज की चटपटी मसालेदार सब्जी बनाकर तैयार कर सकती हैं। खास बात तो यह है कि अगर घर में कोई सब्जी मौजूद नहीं है और घर पर अचानक मेहमान आ जाए तो आप इस रेसिपी को ट्राई कर सकती हैं। प्याज और टमाटर की इस स्वादिष्ट सब्जी को पराठे या फिर रोटी के साथ भी खा सकते हैं। सामग्री विधि टमाटर और प्याज की सब्जी बनाने के लिए सबसे पहले आपको दो बड़े प्याज ले लेना है और इसे अच्छी तरह से छिलना है। अब आपको इस प्याज को अच्छी तरह से बारीक काट लेना है इसके साथ अदरक और लहसुन की दो-तीन कलियां काट लीजिए। अब आपको एक कटोरी में दो से तीन बड़े टमाटर काट लेने हैं। अब आपको एक पेन में तेल गर्म करके इसमें प्याज और लहसुन को फ्राई करना है। इसके बाद आपको हरी मिर्च डालना है नमक, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर इसे अच्छी तरह से मिलाकर ग्रेवी तैयार कर लीजिए। इस मिश्रण को कुछ देर के लिए पकाने के लिए छोड़ दीजिए जब इसमें से खुशबू आने लगे तो समझ लीजिए की सब्जी बनाकर तैयार हो गई है। अब आपको प्लेन पराठे के साथ इस डिलीशियस ग्रेवी वाली सब्जी का मजा लेना चाहिए।

Yoga
Conditions, Culinary

Yoga : स्ट्रेस से मिलेगा छुटकारा, मूड को हैप्पी करने के लिए करें ये योगासन

Yoga : योग एक ऐसी चीज है जो इंसान को फिजिकल नहीं बल्कि मेंटली भी फायदा पहुंचता है। योगा करने से आप दिन भर एनर्जेटिक रहते हैं और मन में पॉजिटिव विचार आते हैं। ज्यादातर लोग आजकल बिजी लाइफस्टाइल की वजह से स्ट्रेस लेने लग जाते हैं डेली रूटीन गड़बड़ हो जाता है। अगर आप भी इस समय तनाव से गुजर रहे हैं तो नीचे बताए गए योगासन आपके लिए फायदेमंद है काफी हद तक आप अपने मूड को इंप्रूव कर सकते हैं। यह सभी योगासन ना आपका स्ट्रेस दूर करेगा बल्कि आपको फिजिकल और मेंटल हेल्थ बूस्ट करने का काम करेगा सेहत के लिए यह काफी असरदार है और इसके परिणाम भी काफी बेहतरीन है। अनुलोम विलोम अगर आप ब्रीदिंग एक्सरसाइज कर रहे हैं तो अनुलोम विलोम बेहतर है। यह दिमाग को शांत करने का काम करता है इस एक्सरसाइज को करने से आप रिलैक्स महसूस करते हैं। इस योगासन की मदद से आप स्ट्रेस को आसानी से खत्म कर सकते हैं। सूर्य नमस्कार सूर्य नमस्कार एक ऐसा योग है जो स्ट्रेस को दूर करता है यह आपकी मेंटल हेल्थ को पॉजिटिविटी देता है। बाबा रामदेव इस योगासन को लेकर कई बड़े फायदे बताते हैं आपको यह चार से पांच बार करना चाहिए। जब आप रोजाना सूर्य नमस्कार करते हैं तो पूरा दिन एनर्जेटिक और पॉजिटिव महसूस करते हैं। शवासन यह योगासन आपको डेली रूटीन में शामिल कर लेना चाहिए इसे करने से आपका दिमाग शांत रहता है। शवासन की मदद से आप स्ट्रेस और एंजायटी की समस्या से दूर रहते हैं काफी हद तक आपको रिलैक्स फील होता है। यह योगासन आपको फिजिकल और मेंटली फिट रखता है। वज्रासन वज्रासन आपके स्ट्रेस को पूरी तरह से खत्म कर देता है इस आसन को करने से साउंड स्लीप बेहतर होता है और स्ट्रेस रिलीज होता है। इस एक्सरसाइज को आपको रोजाना करना चाहिए ताकि आप फिट रहें। इस योगासन को करने के अपने कई बड़े फायदे होते हैं आप इसे पूरे परिवार को करने की सलाह दें।    

Cleaning Tips
Culinary, Conditions

Cleaning Tips : काले हो गए हैं शर्ट के कॉलर और स्लीव्स, तो इस तरह हटाए जिद्दी दाग

Cleaning Tips : सफेद कपड़ो को पहनना बहुत मुश्किल होता है क्योंकि यह जल्दी गंदे हो जाते हैं इसे साफ करने के लिए महिलाओं को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। वाशिंग मशीन में सफेद कपड़े आसानी से नहीं धोए जाते ऐसे में आपको कुछ क्लीनिंग हैक्स के बारे में बताया जाएगा जो आपकी बहुत काम आएंगे। सफेद कपड़ों की बात करें तो शर्ट के कॉलर और स्लीव्स बहुत जल्दी गंदे हो जाते हैं। कॉलर और स्लीव्स काले हो जाते हैं में जिद्दी तक को दूर करने के लिए आप महंगे महंगे डिटर्जेंट पर पैसे खर्च करती हैं। अगर आप चाहे तो घरेलू नुस्खे से शर्ट की गंदगी को आसानी से साफ किया जा सकता है। सोडा वाटर गांधी सफेद शर्ट को साफ करने के लिए सोडा वाटर बहुत अच्छा उपाय है। आपको सोडा वाटर को शर्ट के मेले हिस्से पर लगाकर सूखने के लिए छोड़ देना है। जब यह सोडा वाटर सुख जाए, तब आपको डिटर्जेंट पाउडर इस्तेमाल करना है इस तरह से खुद ब खुद जिद्दी दाग हट जाएगा। यह एक ऐसा घरेलू तरीका है जिससे महिलाओं को सफेद शर्ट साफ करने में ज्यादा मेहनत नहीं लगती है और दाग भी आसानी से चला जाता है। नींबू सफेद शर्ट के जिद्दी दाग को हटाने के लिए आप कपड़ों को साफ करने के लिए नींबू का इस्तेमाल कर सकती हैं। नींबू के रस में साइट्रिक एसिड होता है जो नेचुरल ब्लीचिंग का काम करता है। सफेद शर्ट को साफ करने के लिए यह डिटर्जेंट से ज्यादा पावरफुल माना जाता है। अगर आप भी सफेद शर्ट को साफ करने के लिए ज्यादा मेहनत करती हैं तो एक नींबू से आपकी मेहनत आसान हो सकती है। यह तरीका है खास सफेद शर्ट से दाग को हटाने के लिए कॉलर और स्लीव्स की गंदगी पर डिटर्जेंट डालकर इसे जिला कर लेना है। अब इस शर्ट को कम से कम डिटर्जेंट के पानी में 1 घंटे के लिए डुबोकर रख दीजिए कपड़े में जो मैला जमा हुआ है वह आसानी से निकल जाएगा। आपको डिटर्जेंट के पानी से शर्ट को निकाल कर गंदगी वाले हिस्से को रगड़ना है यह एकदम चमचमाता हुआ नजर आएगा। ब्रश गंदे कपड़ों को साफ करने के लिए आपको नुकीले ब्रश का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। मार्केट में कई तरह के नरम ब्रश मौजूद है जो कपड़ों को बिना नुकसान पहुंचाए गंदगी को साफ कर सकते हैं। अगर आपको सफेद शर्ट को साफ करने के लिए ज्यादा मेहनत लग रही है तो आप हल्का सा डिटर्जेंट डालकर ब्रश की मदद से इस दाग को छुड़ा सकती हैं।

Ginger Chicken Masala Recipe
Recipes, Culinary

Ginger Chicken Masala Recipe : मानसून में खाने का मन है चटपटा नॉनवेज, तो घर पर बनाएं जिंजर चिकन मसाला

Ginger Chicken Masala Recipe : खाने पीने का शौक तो हर किसी को होता है खासकर मानसून के समय में कुछ चटपटा खाने का मन तो जरूर करता है। चिकन लवर के लिए मार्केट में नॉनवेज के कई सारे ऑप्शंस हैं। जैसे चिकन करी, चिकन टिक्का, चिकन बिरयानी और चिकन कोरमा लेकिन आज हम आपको एक यूनिक डिश के बारे में बताएंगे। वहीं घर के नॉनवेज की बात करें तो घर पर एक ही तरह का बोरिंग नॉन वेज बनता है जिसे खाकर मन ऊब जाता है। आज इस आर्टिकल में हम आपको मानसून में कुछ चटपटा खाने की रेसिपी के बारे में बताएंगे। आप घर पर ही आसान तरीके से जिंजर मसाला नॉनवेज बनकर तैयार कर सकती हैं इसे बनाने का तरीका भी बहुत आसान है। जिंजर मसाला बनाने की सामग्री चिकन लेग्स- 4 प्याज नारियल अदरक कढ़ी पत्ता सौंफ के बीज लाल मिर्च पाउडर जीरा काली मिर्च रिफाइंड तेल नमक जिंजर मसाला बनाने की विधि जिंजर चिकन मसाला बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक जार में काली मिर्च, जीरा, सौंफ और कसा हुआ नारियल डाल देना है। अब इस मिश्रण में पानी डालकर अच्छी तरह से स्मूथ पेस्ट बनाकर तैयार कर लीजिए। अब कढ़ाई में तेल को गर्म कर लीजिए। अब इसमें कटे हुए प्याज डालकर सुनहरा होने तक भूनें। इसके बाद अब मिश्रण में कड़ी पत्ता और हरा धनिया डाल दीजिए। इसके अलावा अदरक कूटकर डाल दीजिए। अब इस पूरे मसाले को 10 से 20 मिनट तक अच्छी तरह से पकाएं। इसमें लाल मिर्च पाउडर और नमक डालकर चलाते रहें। अब इसमें चिकन के सारे टुकड़े डाल दीजिए और पानी मिला दीजिए। इस तरह थोड़ी देर पकाने के बाद आपका लजीज जिंजर मसाला बनकर तैयार हो जाएगा।

error: Content is protected !!
Scroll to Top