Benefits of Peepal leaves: आप लोगों के आस पास पीपल(Peepal) का पेड़ जरूर लगा होगा. दिव्य वृक्ष अर्थात पीपल के पेड का धार्मिक और संस्कृतिक महत्व होता है. पूजा पाठ में इस पेड़ की पूजा की जाती है. ज्यादातर शनिवार को लोग पीपल के पेड़ के नीचे दीया जलाते हैं. वही लोगों का मानना हैं कि पीपल के पेड़ के नीचे बैठकर तप,योग और साधना करने से शांति और ज्ञान मिलता है.
पीपल के पेड़ और उसके पत्तों का इस्तेमाल धार्मिक ही नहीं बल्कि कई प्रकार से आयुर्वेदिक दवाओं(Ayurvedic Medicines) में भी किया जाता है. इनमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जो सूजन और दर्द को दूर भगाते हैं।पीपल पत्ते खाने से इम्यूनिटी मजबूत होती है. शरीर को इंफेक्शन से बचाने में मदद मिलती है. सांस के मरीज खांसी,अस्थमा और ब्रोंकाइटिस जैसी समस्याओं को दूर करने के लिए पीपल के पत्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं.
आचार्य बालकृष्ण के अनुसार दिव्य वृक्ष यानि पीपल के पत्तों का उपयोग करके पाचन क्रिया में सुधार लाया जा सकता है. पीपल के पत्तों के प्रयोग से गैस, एसिडिटी,अपच और दस्त जैसी समस्याओं में राहत हो सकती है. त्वचा संबंधित रोगों के लिए भी पीपल के पत्तों का प्रयोग दवा की तरह कर सकते हैं. आंतों को स्वस्थ बनाने में मददगार हैं।पीपल के पत्तों में फाइबर प्रचुर मात्रा में पाया जाता हैं.
इनको खाने से पाचन क्रिया को मजबूत किया जा सकता है. इनका प्रयोग करने से आंतों की एक्टिविटी बढ़ाती है जिससे कब्ज की समस्या दूर होती है. पीपत के पत्तों का सेवन करने से आंतों की सफाई होती है और इसके एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण आंतों में आई किसी तरह की सूजन को भी रोकते हैं. पीपल के पत्तों को खाने से डायरिया जैसी समस्याओं से बचा जा सकता है.
पीपल के पत्तों का सेवन करने से पेट,आंत और शरीर का खून साफ होता हैं. पीपल के पत्ते आंतों और पेट में जमा विषैले पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करते हैं. इससे खून में आई खराबियों को भी दूर किया जा सकता है. पीपल के पत्तों का अर्क निकालकर सेवन कररने से आंतों का इंफेक्शन दूर होता है.
कमजोरी दूर करने में है असरदार(Benefits of Peepal leaves)
यदि आपको शारीरिक कमजोरी महसूस हो रही हो तो इसके लिए पीपल के पत्तों का प्रयोग किया जा सकता है. पीपल के पत्तों का प्रयोग करने से शरीर की कमजोरी और थकान को दूर किया जा सकता है. इसके लिए पीपल के पत्तों को सुखा कर उसका पाउडर बना लें. अब उस पाउडर के बराबर अनुपात में मिश्री मिला कर इसे सुबह शाम खाएं. इस तरह पीपल के पत्तों का इस्तेमाल करने से शरीर को मजबूत बनाया जा सकता है.