Cancer : बच्चों को होने वाले कैंसर में कई तरह के चाइल्डहुड कैंसर होते हैं जिसे पीडियाट्रिक कैंसर भी कहते हैं। यह एक तरह की बेहद गंभीर बीमारी है। WHO के मुताबिक, हर साल चार लाख बच्चे इस बीमारी के संपर्क में आ जाते हैं। कैंसर एक ऐसी बीमारी है जो किसी भी उम्र के व्यक्ति को अपना शिकार बना लेता है, लेकिन यह 1 से 19 साल के बीच होता है तब इसे चाइल्डहुड कैंसर कहते हैं। बच्चों में यह होने के पांच प्रमुख कारण होते हैं इसके बारे में नीचे बताया जाएगा।
चाइल्डहुड कैंसर के लक्षण
1. बार-बार थकान महसूस होना
2. इंफेक्शन का शिकार होना
3. नील पड़ना या ब्लीडिंग होना
4. जोड़ो या हड्डियों में दर्द होना
5. लिम्फ नोड्स में सूजन
6. बेवजह वजन कम हो जाना।
ब्रेन ट्यूमर या नर्वस सिस्टम ट्यूमर
बच्चों में कैंसर का प्रमुख कारण सीएस ट्यूमर या ब्रेन ट्यूमर हो सकता है। इस तरह का कैंसर ज्यादातर दिमाग और स्पाइनल कॉर्ड के अलग-अलग हिस्सों में होता है।
ब्रेन ट्यूमर के लक्षण
सर दर्द
मितली उल्टी
संतुलन बनाने में परेशानी
धुंधला नजर आना
सुनने में तकलीफ
दिल का दौरा पड़ना
इलाज
इस तरह की बीमारी का इलाज इस बात पर निर्भर करता है कि यह कैंसर की स्टेज पर है। इसके बाद इलाज के लिए कीमोथेरेपी, रेडिएशन थेरेपी, स्टेम सेल ट्रांसप्लांट या इम्यूनोथेरेपी की मदद ली जाती है।
लिम्फोमा
यह सिस्टम में होने वाला कैंसर है जो दो तरीकों से होता है यह ज्यादातर किशोरावस्था में होता है और नॉन होस्टिंग लिंफोमा छोटे बच्चों में होता है।
लिम्गोमा के लक्षण
लिंफ नोड्स में सूजन
रात को पसीना आना
वजन कम होना और थकान
इलाज
इस तरह के कैंसर के इलाज के लिए कीमोथेरेपी की मदद ली जाती है। यह कभी-कभी रेडिएशन थेरेपी और स्टेम सेल ट्रांसप्लांट का भी इस्तेमाल किया जाता है।