Remove Surgery Marks : सर्जरी के पुराने दागों को हटाने के लिए अचूक उपाय
Remove Surgery Marks : सर्जरी के बाद टांको के निशान देखने में बड़े अजीब लगते हैं हालांकि इन्हे हटने या मिटने में काफी समय लगता है, जिसकी वजह से महिलाएं अपने मनपसंद की ड्रेसेज नही पहन पाती। आइए आजमाते हैं ये घरेलू उपाय जो टांको के निशान को हटाने में मदद करेंगी । वैसे तो टांके के निशान किसी तरह की कोई परेशानी नही देते लेकिन ये देखने में असहज दिखते हैं जिससे एक अलग ही चिड़चिड़ापन होता है।अगर आपके भी शरीर पर टांकों के निशान है तो इन ट्रिक्स को जरुर try कीजिए। टांके के निशान हटाने के घरेलू उपाय 1. नींबू का रस नींबू का रस टांके के निशान के लिए बेहद फायदेमंद होता है इसे आप किसी भी दाग़ या मार्क्स को रिमूव करने के लिए try कर सकते हैं। नींबू का रस नेचुरल एसिडिक होता है जो टांके के निशान को कम करने के लिए एक प्रभावी उपायों में से एक है। नींबू के रस को निशान वाली जगह पर दस मिनट के लिए लगा कर छोड़ दें फिर इसे मसाज देते हुए गर्म पानी से धो कर मॉश्चराइज कर ले । इस टिप्स को आप दिन मे दो से तीन बार दोहराएं। जल्द ही आपको रिजल्ट देखने को मिल जायेंगे। 2. बादाम का तेल बादाम का तेल स्किन रिलेटेड हर समस्या का समाधान है। यह स्किन की ड्राइनेस को तो दूर करता ही है साथ ही दाग धब्बों के लिए बेहद फायदेमंद भी है। हर रोज 2 से 3 बार बादाम के तेल को सर्जरी मार्क्स वाली जगह पर लगाने से दाग काम होने के चांसेज होते हैं । इसे लगा के धोने की भी जरुरत नही होती क्योंकि तेल स्किन में एब्जॉर्ब कर लेता है और स्किन को ड्राई होने से भी बचाता है। 3. सेब का सिरका सेब का सिरका दाग को कम करने में बहुत मदद करता है ।इसमें पाए जाने वाले एसिटिक अम्ल और कठिन दाग को हटाने में काफी कारागार माने जाते हैं। इसको आप स्प्रे बॉटल की मदद से टांके वाली जगह पर रात में स्प्रे करके सो जाए सुबह इसे अच्छे से साफ कर मॉश्चराइज कर ले। रोज ऐसा करने से आपको जल्द ही नतीजे देखने को मिल सकते है। 4.प्याज का रस टांके वाली जगह पर आप प्याज का रस लगाकर देखें। इसके लिए प्याज को ग्रेटर की मदद से कद्दूकस कर ले फिर उसे निचोड़कर उसका जूस निकाल ले उसमे विटामिन ई कैप्सूल जेल मिक्स कर रूई की मदद से सर्जरी मार्क्स पर लगाए । 20 से 25 मिनट बाद उसे अच्छे से साफ कर मॉश्चराइज कर ले। 5. विटामिन सी दाग धब्बे दूर करने के लिए आवला भी बेहद असरदार साबित हो सकता है आवले में पाए जाने वाले विटामिन सी दाग धब्बे दूर करने में मदद करता है। इसके लिए एक चम्मच आवला चूर्ण ले उसमे जोजोबा ऑयल की कुछ बूंदे मिलाकर पेस्ट बना लें फिर उसे टांके वाली जगह पर लगाए और सूखने के बाद पानी से धो लें। दिन में दो तीन बार आप ऐसा कर सकते हैं। 6. जैतून का तेल जैतून का तेल vitamin, Antioxidant और पोषण तत्वों से युक्त होता हैं जो टांके के निशान को मिटाने में मदद करता है और रंगत को भी निखारता है।इसे लगाने के लिए जैतून के तेल को गर्म करके टांके पर लगा कर मसाज करें फिर उसे ऐसे ही छोड़ दें इस प्रक्रिया को दिन मे दो बार दोहराएं।